
लंदन ।। सोशलाइट किम कार्डेशियन के पति क्रिस हम्फ्रीज ने पिछले सप्ताह यात्रा के दौरान अपनी सगाई की अंगूठी खो दी। इस अंगूठी की कीमत 10,000 डॉलर थी।
बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस ने कार्डेशियन को विवाह से पहले यह अंगूठी पहनाई थी। यात्रा के दौरान मिन्नीसोटा हवाईअड्डे पर मची गहमागहमी में यह गुम हो गई। बाद में उन्हें एहसास हुआ की उनकी उंगली में अंगूठी नहीं है।
दरअसल क्रिस व उनके दो साथियों को हवाईअड्डे पर मेटल डिटेक्टर जांच से गुजरने के दौरान अपनी अंगूठी उतारनी पड़ी। दुर्घटनावश क्रिस की अंगूठी वहीं गिर गई लेकिन उन्हें इसका पता नहीं चला।