
लंदन ।। फिल्म ‘सेक्स इन द सिटी’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री क्रिस्टिन डेविस ने एक बच्ची को गोद लिया है।
गरीबी उन्मूलन को लेकर काम करने वाली संस्था ऑक्फैम की ब्रांड एम्बेसडर डेविस ने अमेरिका की एक एजेंसी के माध्यम से जिस बच्ची को गोद लिया है, उसे उन्होंने जेमा रोज डेविस नाम दिया है।
वेबसाइट ‘डेली स्टार डॉट को डॉट यूके’ ने डेविस के हवाले से लिखा है, “मैं बहुत समय से यह काम करना चाहती थी। मेरी इच्छा अब पूरी हो। मुझ पर ईश्वर की कृपा है।”