लंदन ।। रॉक गायक से फिल्म निर्माता बने लिएम गैलेनघर स्वीकार करते हैं कि वह अपनी कॉम्पेक्ट डिस्क (सीडी) की अच्छी तरह देखरेख नहीं कर पाते हैं और कभी-कभी तो उन्हें माइक्रोवेब में भी रख देते हैं।
लिएम कहते हैं कि उनके लिए अपना सीडी संग्रह उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि पुराने विनाइल रिकॉर्ड्स हैं।
लिएम कहते हैं, “मेरे घर में हजारों सीडी हैं। मैं उनसे नफरत करता हूं। मेरे पास इतनी ज्यादा सीडी हैं कि वे अस्त-व्यस्त पड़ी रहती हैं। वे हर कहीं मिल जाती हैं। वे तकिए के नीचे और माइक्रोवेब में भी मिल जाती हैं।”