नई दिल्ली ।। बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मानद उपाधि से सम्मानित करने वाला ऑस्ट्रेलिया का क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (क्यूयूटी) महानायक के पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम से छात्रों के आदान-प्रदान के एक कार्यक्रम की शुरुआत करेगा।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर शुक्रवार को अमिताभ ने लिखा, “आज मेरे पिता के नाम पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच छात्र आदान-प्रदान छात्रवृति की शुरुआत हुई है..मुझे गर्व है।”

उन्होंने कहा, “क्यूयूटी के कला संकाय में आयोजित एक भावुक समारोह से मैं लौटा हूं जहां मेरे पिता के नाम पर ‘स्टूडेंट ट्रेवेल बर्सरी’ का उद्घाटन किया गया।”

यह 69 वर्षीय अमिताभ के लिए एक और गर्व का क्षण था।

उन्होंने कहा, “इसे डॉ. हरिवंश राय बच्चन ट्रैवल बर्सरी, क्यूयूटी के नाम से जाना जाएगा..इसे हमेशा के लिए है..मेरे परिवार के लिए महान गौरव का क्षण।”

उल्लेखनीय है कि अमिताभ हॉलीवुड निर्देशक बाज लुहरमैन की फिल्म ‘दे ग्रेट गैट्सबाइ’ की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here