
लंदन ।। दिवंगत गायिका एमी वाइनहाउस के पिता अपनी बेटी की जीवनी लिखेंगे। प्रकाशक हार्पर कोलिन्स व वाइनहाउस के पिता के बीच इस जीवनी को लेकर एक नया अनुबंध हुआ है।
माइकल वाइनहाउस की लिखी इस जीवनी का शीर्षक ‘एमी, माई डॉटर’ होगा। इस किताब की बिक्री से होने वाली आय एमी वाइनहाउस फाउंडेशन को दान की जाएगी।
किताब का लोकार्पण 2012 में होगा।