
लंदन ।। दिवंगत गायिका एमी वाइनहाउस के अनसुने गीतों को एक एलबम के रूप में इकट्ठा कर लिया गया है। दिसम्बर में उनके पिता मिच यह एलबम पेश करेंगे।
मिच का कहना है कि उनकी बेटी ने जुलाई में अपनी मृत्यु से पहले जो गीत रिकॉर्ड किए उन्हें सुनकर वह आश्चर्यचकित हैं और उन गीतों को वाइनहाउस के प्रशंसकों के साथ बांटना चाहते हैं।
मिच कहते हैं कि उन्हें वाइनहाउस के रहते इस बात का एहसास नहीं हो पाया था कि उनकी बेटी एक महान गायिका है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पूरे परिवार के साथ वाइनहाउस की यह अनसुनी एलबम सुनी तो वह उनकी प्रतिभा के कायल हो गए।
यह नई एलबम पांच दिसम्बर से म्यूजिक स्टोर्स पर मिलने लगेगी।