
लास एंजेलिस ।। हॉलिवुड के एक्शन अभिनेता आर्नोल्ड स्टंट करना चाहते हैं, श्वात्जनेगर 64 की उम्र पार कर चुके हैं। इस उम्र में भी वह अपने स्टंट दृश्य खुद ही देना चाहते हैं।
स्टंट करना चाहते हैं श्वात्जनेगर बीते करीब दो महीने से न्यू मेक्सिको में ‘लास्ट स्टैंड’ की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने निर्माताओं की स्टंटमैन से उनके स्टंट दृश्य कराने की बात से इंकार कर दिया। स्टंट करना चाहते हैं श्वात्जनेगर का कहना था कि यदि वह अपने स्टंट दृश्य खुद देंगे तो वे ज्यादा विश्वसनीय होंगे।
फिल्म में स्टंट करना चाहते हैं श्वात्जनेगर एक दृश्य में बेतरतीब तरीके से गाड़ी चलाते दिखेंगे तो दूसरे दृश्य में वह पहाड़ियों से नीचे लटके हुए दिखेंगे।