
लंदन ।। ‘पूसीकैट डॉल्स’ समूह की पूर्व गायिका एश्ले रॉबर्ट्स एपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद अब स्वस्थ हो रही हैं।
30 वर्षीया रॉबर्ट्स का पिछले सप्ताह अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। अब वह घर में स्वस्थ हो रही हैं।
रॉबर्ट्स ने ट्विटर के जरिए बताया कि उन्होंने अपना एपेंडिक्स निकलवा दिया है। उनका ऑपरेशन ठीक से हो गया और अब घर पर आराम कर रही हैं।