
लंदन ।। अभिनेता ब्रैड पिट को लगता है कि उन्हें मानसिक परेशानी है जिस वजह से वह किसी काम को भूलने के बाद उसके दोबारा याद आने पर भी उसे नहीं कर पाते।
पिट कहते हैं, “यदि मैं दरवाजे से बाहर निकल रहा हूं और कोई चीज अंदर ही भूल आया हूं तो मैं उसे दोबारा अंदर जाकर नहीं ला सकता। ऐसा मेरे स्वभाव में है। यदि मैं सड़क पर कार चलाता गुजर रहा हूं और किसी मोड़ पर मुड़ना भूल गया तो मैं लौटकर उस मोड़ पर नहीं जा पाता बल्कि उसी दिशा में आगे बढ़ता रहता हूं। यह किसी प्रकार की मानसिक परेशानी है।”
पिट कहते हैं कि उन्हें नहीं पता कि उनके साथ ऐसा क्यों होता है लेकिन उन्हें पीछे लौटना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि उनकी यह आदत अच्छी है या बुरी।