
लंदन ।। पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने अगले वर्ष आराम करने का मन बनाया है। ब्रिटनी के रिकॉर्ड लेबल आरसीए रिकॉर्ड्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष जोए रिकसीटेली के मुताबिक, ” ब्रिटनी इस महीने की शुरुआत में ‘फेम फेटल’ संगीत यात्रा के बाद आराम करेंगी।
रिसीटेली ने कहा, “अगले वर्ष वह थोड़े समय के लिए आराम करेंगी। इसके बाद हम इस वर्ष ‘क्रिस्टीना ऑग्विलेरा’ पर काम कर रहे हैं जो इस वर्ष के बाद प्रदर्शित होगी। हम एक नए उशर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसके प्रति हम काफी उत्साहित हैं।”