
लास एंजेलिस ।। अभिनेत्री ब्रूक मुलर एक बार फिर पुनर्वास केंद्र जाने के लिए तैयार हैं। पिछले सप्ताह उन्हें कोकीन का नशा करने के चलते गिरफ्तार किया गया था।
ब्रूक के नजदीकी सूत्रों ने बताया, “पहले तो ब्रूक पुनर्वास केंद्र जाने के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हें वहां जाने के लिए मना लिया। उन्हें मदद की जरूरत है और पुनर्वास केंद्र जाकर ही उनकी समस्या दूर हो सकती है।”
ब्रूक को उनके लास एंजेलिस स्थित घर के नजदीक ही किसी पुनर्वास केंद्र में भेजा जाएगा। इस बीच उनके पूर्व पति चार्ली शीन उनके बच्चों की देखभाल करेंगे।