
लंदन ।। हॉलिवुड अभिनेत्री कैथरीन जीटा जोंस जल्द ही ऐलेन ह्यूग की फिल्म ‘ब्रोकन सिटी’ में मार्क वालबर्ग और रसेल क्रो के साथ दिखाई देंगी।
42 वर्षीया अभिनेत्री इस फिल्म में न्यूयार्क के मेयर की धोखेबाज पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। मेयर की भूमिका क्रो निभाएंगे।
फिल्म की पटकथा ब्रायन टकर ने लिखी है जबकि इसका निर्देशन वालबर्ग, रानडॉल एम्मेट, स्टीफन लेविशन और जॉर्ज फुर्ला करेंगे।