
लंदन ।। अभिनेत्री चार्लीज थेरॉन ने खुलासा किया है कि वह कभी भी किसी के साथ डेटिंग पर नहीं गईं लेकिन बीते 20 सालों के दौरान उनका किसी न किसी से रिश्ता रहा है।
थेरॉन का जनवरी 2010 में अपने पुरुष मित्र स्टुअर्ट टाउनसेंड से अलगाव हो गया था। दोनों लगभग नौ साल तक एक-दूजे के साथ रहे थे।
थेरॉन ने कहा, “जब मैं 19 साल की थी तभी से रिश्तों के प्रति गम्भीर रही हूं और मेरा किसी न किसी से सम्बंध रहा है। मैं अपने जीवन में पहली बार अकेली हूं। मैं खुद को दोबारा खोजने का सचेत प्रयास करती हूं और यह मुश्किल है। मैं एक ऐसी व्यक्ति हूं जो रिश्ते बनाकर ही सहज रहती है।”
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं वास्तव में कभी किसी अपरिचित व्यक्ति के साथ डेटिंग पर गई। मैं अपने पुरुष मित्रों के साथ डेट पर गई हूं लेकिन वास्तव में मैं कभी डेटिंग पर नहीं गई।”