
लंदन ।। गायिका चेरिल कोल व पॉप गायक जस्टिन बीबर एक नए एलबम में साथ में काम कर सकते हैं। दोनों के बीच इसके लिए बातचीत चल रही है।
कोल की अमेरिकी प्रबंधन कम्पनी 17 वर्षीय बीबर को ख्याति दिलाने वाली स्कूटर ब्रॉन कम्पनी से इस सम्बंध में बात कर रही है।
एक सूत्र का कहना है, “कोल अपनी नई एलबम को लेकर बहुत उत्साहित हैं और बीबर की टीम उनसे इस एलबम को सफल बनाने के लिए बातचीत कर रही है। बीबर का दल पहले ही कोल व उनके प्रबंधक विल.आई.एम के साथ परिवार जैसा व्यवहार करते हैं।”