
लंदन ।। पॉप गायिका चेर को ऊंची एड़ी के जूतों के प्रति प्यार का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दरअसल उन्हें रीढ़ की हड्डी में परेशानी हो गई है और उन्हें इसका इलाज कराना पड़ रहा है।
चेर का कहना है कि ऊंची एड़ी के जूते पहनने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में तकलीफ है। उन्होंने 12 अक्टबूर को ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों को बताया कि वह इलाज के लिए कैलीफोर्निया के सान फ्रांसिस्को में हैं।
चेर ने कहा, “पीठ दर्द के इलाज के लिए सान फ्रांसिस्को में हूं! ऊंची एड़ी के जूते पहनने से यह तकलीफ हुई।”