
लंदन ।। गायिका चेरिल कोल का वजन थोड़ा बढ़ गया है और अब वह खुद को आकर्षक महसूस कर रही हैं। वह कहती हैं कि वह अपनी काया के साथ सहज महसूस करती हैं।
बीते दो महीने में 28 वर्षीया चेरिल का वजन सात पाउंड बढ़ गया है।
चेरिल कहती हैं, “जब मैं बिना रुके काम करती रहती थी तब मैं बहुत दुबली थी लेकिन मैंने कभी भी इस पर गौर नहीं किया। अब मेरा वजन थोड़ा बढ़ गया है क्योंकि अब मेरे पास समय है, मैं घर का बना भोजन खाती हूं और सहज रहती हूं।”