
लंदन ।। गायक क्रिस ब्राउन पर ब्रिटेन में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वह पॉप संगीत के बादशाह माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक संगीत समारोह में हिस्सा लेना चाहते थे लेकिन आपराधिक रिकॉर्ड के चलते उनके साथ ऐसा किया गया।
ब्राउन साल 2009 में अपनी पूर्व महिलामित्र रिहाना पर हमला करने के दोषी पाए गए थे। वह शनिवार को वेल्स के कार्डिफ में आयोजित संगीत समारोह में हिस्सा लेने वाले थे।
रिहाना पर हमले के बाद 21 वर्षीय ब्राउन को लास वेगास में पांच साल परिवीक्षा में रहने व छह महीने की सामुदायिक सेवा देने की सजा सुनाई गई थी।