
लंदन ।। गायिका चेरिल कोल ने पुनर्वास केंद्र में जाकर ‘गर्ल्स अलाउड’ बैंड की अपनी साथी गायिका सराह हार्डिग से मुलाकात की। चेरिल, हार्डिग को लेकर चिंतित हैं।
अमेरिका के एरिजोना स्थित पुनर्वास केंद्र में हार्डिग इस महीने की शुरुआत में इलाज के लिए दाखिल हुई थीं। वह अवसाद और शराब पीने की लत से उबरना चाहती हैं।
एक सूत्र का कहना है, “चेरिल को वास्तव में अपनी दोस्त हार्डिग की फिक्र है। यही वजह है कि वह अपनी व्यस्तताओं के बीच समय निकालकर उनसे मुलाकात के लिए एरिजोना स्थित पुनर्वास केंद्र पहुंचीं।”