
लास एंजेलिस ।। अभिनेता कोलिन फर्थ के साथ यदि उनका कोई प्रशंसक समय बिताना चाहता है तो उसे एक सहायतार्थ नीलामी में हिस्सा लेना होगा। ऑक्सफेम अमेरिका संस्था फर्थ से मुलाकात के समय की नीलामी कर रही है।
ऑक्सफेम अमेरिका एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो गरीबी, भूख व अन्याय को मिटाने की दिशा में काम करती है।
बोली लगाने वाले भाग्यशाली विजेता को फर्थ के साथ उनकी फिल्म ‘टिंकर, टेलर, सोल्जर, स्पाय’ के प्रीमियर में शामिल होने का अवसर मिलेगा। लास एंजेलिस में छह दिसम्बर को प्रीमियर कार्यक्रम आयोजित होगा।