
लंदन ।। आस्ट्रेलियाई गायिका डैनी मिनॉग दूसरे बच्चे की मां बनना चाहती हैं। करीब 40 वर्षीय गायिका मिनॉग का एक 16 माह का बेटा एथन है।
थायराइड बीमारी का इलाज करवा रही मिनॉग ने स्वीकार किया कि वह और उनके साथी क्रिस स्मिथ ने दूसरे बच्चे की सम्भावना के बारे में चर्चा की है।
दूसरे बच्चे की सम्भावना बनी हुई है। सबसे बड़ी चीज है मिनॉग का स्वास्थ्य।