
लंदन ।। अभिनेता जॉनी डेप कहते हैं कि वह अपने माता-पिता के बार-बार होते झगड़े देखकर इतने तंग हो गए थे कि उनके बीच अलगाव चाहने लगे थे।
डेप स्वीकार करते हैं कि उनके पिता जॉन व मां बेट्टी सू के झगड़ों की वजह से उनका बचपन खराब हो गया था।
डेप कहते हैं, “जब मैं अपने माता-पिता के बीच बहस के पल याद करता हूं तो मुझे याद आता है कि उस वक्त मुझे लगता था कि वे मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं और उन्हें अलग हो जाना चाहिए। मेरे 15 साल के होने तक वे इसी तरह झगड़ते रहे। जब उन्होंने तलाक ले लिया तो मुझे लगा कि यह अच्छा हुआ।”