
लंदन ।। हॉलिवुड अभिनेता एडी मर्फी ने खुलासा किया है कि 18 साल पहले जब वह अपनी पूर्व पत्नी निकोल मिचेल के साथ हनीमून पर गए थे, तब के बाद उन्होंने शराब का सेवन नहीं किया है।
50 वर्षीय अभिनेता ने कहा, “पिछली बार जब मैने शराब पी थी तब मैं हनीमून पर गया था। लगभग आज से 18 वर्ष पहले। वह दूसरी बार था जब मैने शराब को अंतिम बार हाथ लगाया था।”
उन्होंने कहा, “उसके बाद मैने शराब को हाथ तक नहीं लगाया। मैं शराब नहीं पी सकता क्योंकि कभी-कभी तो ऐसा लगाता है कि शराबी लोग काफी मजाक करते हैं और यह मैं नहीं कर सकता।”