
लंदन ।। रैप गायक एमिनेम याददाश्त कम होने की परेशानी से जूझ रहे हैं। अपने पांच साल तक चले नशे से संघर्ष के दौरान उनकी याददाश्त काफी कम हो गई है।
एमिनेम को कुछ दवाओं की लत पड़ गई थी। वह अपनी इस लत को अपनी याददाश्त कम होने की वजह मानते हैं। अब उन्हें अपने जीवन के कुछ सालों की घटनाएं बिल्कुल भी याद नहीं हैं।
वह कहते हैं, “मेरी बहुत सी याददाश्त चली गई है। नशीली दवा एम्बीएन आपकी यादों को मिटा देती है। मुझे अपने जीवन के पांच साल बिल्कुल भी याद नहीं हैं। लोग मुझे कहानियां सुनाते हैं और बताते हैं कि उस वक्त मैंने क्या किया था। मैंने हाल ही में अपने उस समय की कुछ हरकतें टीवी पर देखीं और मुझे लगा कि मैंने यह सब कब किया।”