
लंदन ।। अभिनेत्री एम्मा स्टोन हॉलीवुड में अपनी सफलता से अभिभूत नहीं होना चाहतीं। एम्मा कहती हैं कि वह पलों में जीने की कोशिश करती हैं।
एम्मा कहती हैं, “मैं इस बात के प्रति बहुत सचेत रहती हूं कि मेरी यह सफलता इस पल की बात है। यदि मैं इससे अभिभूत होने लगती हूं तो खुद से कहती हूं कि यह सब एक दिन खत्म हो जाएगा।”
उन्होंने कहा कि एक दिन प्रसिद्धी का खत्म होना तय है और इसे टाला नहीं जा सकता। इसलिए वह पलों में जीने की कोशिश करती हैं।