
लंदन ।। सोशलाइट कोल कार्डेशियन का मानना है कि उनके परिवार में ‘प्रतिभा’ नहीं है।
27 वर्षीया कार्डेशियन ने ‘कीपिंग अप विद द कार्डेशियांस’ रिएलिटी श्रृंखला से काफी लोकप्रियता हासिल की। कार्डेशियन की दो बहनें हैं जिनका नाम कर्टनी और किम है। उनकी माता का नाम क्रीज जेनेर और सौतेले पिता का नाम ब्रूस जेनेर है।
कार्डेशियन का कहना है, “हम में से किसी को भी नहीं लगता कि हम में प्रतिभा है। हम में से किसी को भी नहीं लगता कि हम गा सकते हैं, किसी भी तरह का किरदार निभा सकते हैं या नृत्य कर सकते हैं।”