पणजी ।। ब्रिटेन की ‘बांड’ श्रृंखला की नई फिल्म की शूटिंग यहां दूधसागर झरने के नजदीक होगी। स्थानीय लोग इस झरने को देवता जैसा सम्मान देते हैं इसलिए ‘बांड’ के निर्माण दल सदस्यों व कलाकारों को यहां शूटिंग के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

 ‘बांड 23’ में अभिनेता डेनियल क्रेग मुख्य भूमिका में हैं। जनवरी से मार्च के बीच दूधसागर और गुजरात के एक स्थान पर इस फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए जाएंगे।

समाजशास्त्रियों व सामाजिक इतिहासकारों का कहना है कि दूधसागर को डर पैदा करने वाला देवता माना जाता है। समीप के गांवों के लोग इसे ‘रखनो देव’ मतलब रक्षा करने वाला देव कहते हैं और उनके प्रति उनकी अपार श्रद्धा है।

यह झरना यहां से 70 किलोमीटर दूर पश्चिमी घाटों से हजारों मीटर की ऊंचाई से निकलता है।

गोवा के एक प्रमुख सामाजिक इतिहासकार प्राजल सखरडांडे ने आईएएनएस से कहा, “ग्रामीण दूधसागर को अभिभावक की तरह मानते हैं। लोग इसकी पूजा करते हैं।”

उन्होंने बताया कि इस झरने के सम्मान में उससे कुछ दूरी पर एक मंदिर भी बनाया गया है।

प्राजल कहते हैं, “जब आप झरने के नजदीक हों तो आप वहां थूक नहीं सकते और न ही पानी में मांसाहारी खाद्य पदार्थ डाल सकते हैं। इसके साथ ही झरने के नजदीक जोर से चीखने-चिल्लाने की मनाही है। झरना स्थल पर यह सब करना वर्जित है।”

अब यदि देश के छठे सबसे ऊंचे झरने पर ‘बांड’ फिल्म की शूटिंग यहां होती है तो शूटिंग दल को इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा। जनवरी से मार्च 2012 के बीच यहां शूटिंग होनी है।

वैकल्पिक शूटिंग स्थल के रूप में गुजरात के एक झरने को चुना गया है। यहां फिल्माए जाने वाले दृश्य में फिल्म के मुख्य अभिनेता डेनियल क्रेग एक रेलगाड़ी से झरने में कूदेंगे।

समाजशास्त्री बर्नाड्ट गोम्स कहते हैं, “स्थानीय ग्रामीण दूधसागर झरने को भगवान की तरह मानते हैं। इस झरने के विस्तार और इसके उन्हें सालभर पानी देने के तथ्य के बीच यह उनके लिए देवता के समान है, जिसकी वे पूजा करते हैं और उसके प्रति विस्मित रहते हैं।”

ग्रामीण कहते हैं कि वे हर साल दूधसागर देव को मुर्गो की बलि चढ़ाते हैं और उसके समक्ष किसी भी प्रकार की सम्भावित बुराई से खुद की रक्षा की कामना करते हैं।

इस महीने की शुरुआत में गोवा में अधिकारियों ने पुष्टि की थी की ‘बांड’ के निर्माण दल ने यहां शूटिंग में रुचि जताई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here