
लंदन ।। अमेरिकी टीवी चैनल लाइफटाइम पॉप गायिका लेडी गागा के जीवन पर आधारित फिल्म बना रहा है।
इस फिल्म की पटकथा ‘फेम मोंस्टर: द लेडी गागा स्टोरी’ नॉरमन स्निडर ने लिखी है, जो मॉरीन कैल्हन की 2010 में आई किताब ‘पोकर फेस: द राइज एंड राइज ऑफ लेडी गागा’ पर आधारित है।
गागा इस फिल्म में अभिनय नहीं करेंगी इसलिए चैनल ने अभिनेत्री की खोज शुरू कर दी है।