
लंदन ।। दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के जीवन पर फिल्म बनाने की बात चल रही है। फिल्म उनके निधन के पहले उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित होगी। जैक्सन की सम्पत्ति के प्रबंधक जॉन ब्रांका ने फिल्म ‘घोस्टबस्टर’ के निर्देशक इवान रिटमैन और फिल्म ‘अप इन द एअर’ के निर्माता टॉम पोलॉक से फिल्म बनाने की सम्भावना के सम्बंध में बात किया है।
पोलॉक ने इस फिल्म के बारे में हुई बातचीत की पुष्टि कर दी। यह फिल्म अभी प्रारम्भिक चरणों में है।
यह फिल्म जैक्सन के पूरे जीवन को नहीं दिखाया जाएगा बल्कि यह उनके जीवन के कुछ निश्चित पहलुओं और समय पर आधारित होगी। जून 2009 में ‘प्रोपोफोल’ की अतिरिक्त खुराक लेने से उनकी मौत हुई थी।