
लंदन ।। अगले साल होने वाले गोल्डन ग्लोब्स समारोह में ऑस्कर विजेता अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन को मनोरंजन जगत में उनके योगदान के लिए सेसिल बी. डीमिली पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
74 वर्षीय फ्रीमैन को ‘ड्राईविंग मिस डेजी’, ‘मिलियन डॉलर बेबी’ और ‘इन्विकटस’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्हें 15 जनवरी को आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
फ्रीमैन से पहले स्टीवन स्पीलबर्ग, रॉबर्ट डीनीरो और वारेन बेट्टी जैसे अभिनेताओं को यह पुरस्कार दिया जा चुका है।