
लंदन ।। मशहूर अभिनेत्री गोल्डी हान कहती हैं कि उनकी फिर विवाह करने की योजना नहीं है। गोल्डी बीते 28 सालों से अमेरिकी अभिनेता कर्ट रसेल के साथ समय बिता रही हैं।
65 वर्षीया गोल्डी कहती हैं, “हम बहुत अच्छी तरह और खुश हैं। मैं ऐसा नहीं कह रही हूं कि शादी सब कुछ बर्बाद कर देती है। मैं जानती हूं कि आप कई बार अपने विवाह को बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन आप असफल हो जाते हैं, फर्क इतना ही है। यह वास्तव में ऐसा है कि आप हर दिन नींद से जागते हैं और फिर उसी रिश्ते में जीना चाहते हैं।”
वह कहती हैं, “मुझे स्वतंत्रता पसंद है। मुझे इस तरह के निर्णय लेने की क्षमता पसंद है। हम एक-दूसरे को नहीं खो सकते। हम खुद को नहीं खो सकते।”
गोल्डी इससे पहले नर्तक गस ट्रिकोनिस और संगीतकार बिल हडसन से विवाह कर चुकी हैं।