
लंदन ।। गायिका ग्वेन स्टेफनी अपने दो बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की खातिर अपने करियर से समझौता करने के लिए तैयार हैं।
42 वर्षीया स्टेफनी के अपने पति गैविन रोजडेल के साथ दो बेटे पांच वर्षीय किंग्स्टन व तीन वर्षीय जूमा हैं। वह कहती हैं कि वह इस बात का पछतावा नहीं चाहती हैं कि वह अपने करियर के चलते अपने बच्चों को बड़े होते नहीं देख सकीं।
उन्होंने कहा, “मैं इन बच्चों को बड़े होते देखना चाहती हूं और इस बात का आनंद लेना चाहती हूं। मैं नहीं चाहती कि मैं बाद में इस बात का अफसोस करूं कि जब मेरे बेटे बड़े हो रहे थे तो मैं अपने काम में व्यस्त रही।”