
मेलबर्न ।। हॉलिवुड अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले ने स्वीकार किया है कि उनके क्रिकेटर मंगेतर शेन वार्न के साथ उनका जीवन काफी खुशहाल है क्योंकि वार्न उन्हें हमेशा हंसाते रहते हैं।
समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ ने हर्ले के हवाले से लिखा है कि वार्न की वाकपटुता और हंसमुख व्यवहार ने ही उन्हें उनके प्रति आकर्षित किया है।
बकौल हर्ले, “वार्न मुझे हमेशा खुश रखते हैं। हम एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं। वह मुझे हमेशा हंसाते रहते हैं। मेरे लिए यह जरूरी है और यही कारण है कि मुझे वार्न के साथ-साथ आस्ट्रेलिया से भी प्यार हो गया है।”
वार्न और हर्ले ने बीते सप्ताह सगाई की थी और दोनों अगले वर्ष की शुरुआत में विवाह बंधन में बंधने की घोषणा कर चुके हैं। विवाह को लेकर हर्ले ने कहा, “मेरे और वार्न के लिए यह बहुत उत्सुकता भरा समय है।”