
लंदन ।। अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले और क्रिकेट खिलाड़ी शेन वार्न विवाह से पहले अपनी-अपनी सम्पत्ति को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।
दोनों ने पिछले महीने ही सगाई की थी। वार्न के हर्ले के सामने विवाह का प्रस्ताव रखने से 10 महीने पहले से ही दोनों साथ समय गुजार रहे थे। दोनों का कहना है कि उन्होंने अपनी-अपनी सम्पत्ति को लेकर विवाह से पहले किसी प्रकार का न्यायिक समझौता नहीं किया है।
वार्न कहते हैं, “मुझे नहीं लगता कि हम सम्पत्ति को लेकर किसी प्रकार की फिक्र करेंगे।”