
लंदन ।। हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टेन स्टीवर्ट का कहना है कि स्कूल के दिनों में वह काफी आज्ञाकारी छात्रा थीं और जब वह समय पर अपना काम नहीं कर पाती थीं तो निराश हो जाती थीं।
स्टीवर्ट ने जीक्यू पत्रिका को बताया, “मेरे बारे में लोग क्या सोचते हैं, इसके बावजूद यह कहना चाहूंगी कि मैं एक आज्ञाकारी छात्रा थी। यदि स्कूल का काम नहीं पूरा होता था तो मैं परेशान हो जाती थी।”
क्रिस्टेन ने अपने शिक्षकों पर सहयोग न करने का आरोप भी लगाया।