
लंदन ।। महान पॉप गायक दिवंगत माइकल जैक्सन का परिवार उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक वार्षिक कन्सर्ट आयोजित करेगा।
यह कन्सर्ट कार्डिफ के मिलेनियम स्टेडियम में आयोजित होगा। इसे ‘माइकल फॉरएवर’ नाम दिया गया है। इसमें क्रिस्टिना एंगुईलेरा, सी लो ग्रीन और स्मोकी रोबिंसन जैसे मशहूर कलाकार प्रस्तुती देंगे।
जैक्सन के भाई टीटो चाहते हैं कि इस संगीत श्रद्धांजलि को हर वर्ष आयोजित किया जाए। वार्षिक संगीत श्रद्धांजलि समारोह में टीटो भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।