
लास एंजेलिस ।। गायिका जेनिफर लोपेज और उनके पति मार्क एंथनी में अलगाव हो गया है लेकिन वे तलाक के कागजात दाखिल करने से पहले समझौते की शर्तो पर बातचीत कर रहे हैं।
दोनों का विवाह सात साल तक चल सका। दोनों ने जुलाई में अपने अलगाव की घोषणा की थी। कहा जा रहा है कि उन्हें तलाक की जल्दी नहीं है।
एक सूत्र का कहना है, “वे आधिकारिक तौर पर तलाक के कागजात दाखिल करने से पहले समझौते की शर्तो पर बातचीत चाहते हैं। दोनों के बीच तलाक को लेकर जल्दी नहीं है।”
सूत्र ने बताया कि दोनों कैलीफोर्निया में तलाक के कागजात दाखिल करेंगे क्योंकि वहां उन्हें छह महीने के अंदर तलाक मिल जाएगा।