
लंदन ।। अभिनेत्री जेसिका कैस्टेन एक नई फिल्म में दिवंगत राजकुमारी डायना की भूमिका निभाएंगी।
30 वर्षीया जेसिका ‘कॉट इन फ्लाइट’ में डायना की भूमिका निभाएंगी। ब्रिटिश राजकुमारी डायना की अगस्त 1997 में एक कार हादसे में मौत हो गई थी।
ओलिवर हिर्सक्बीगल इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म डायना और ह्रदय शल्य चिकित्सक हसनत कान के बीच प्रेम पर आधारित होगी। माना जाता है कि डायना और कान एक-दूजे से प्यार करते थे।
पाकिस्तान, अंगोला, फ्रांस के दक्षिणी हिस्से व पेरिस में फिल्म की शूटिंग होगी।