
लंदन ।। गायिका-अभिनेत्री जेसिका सिम्पसन कहती हैं कि पूर्व में की गईं फैशन सम्बंधी गल्तियां अब उन्हें अपनी फैशन श्रृंखला को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।
31 वर्षीया सिम्पसन कहती हैं, “कई पोशाकें पहनने के बाद मुझे एहसास हुआ कि उनमें क्या कमियां थीं। हमें लगता है कि हम खूबसूरत दिख रहे हैं लेकिन पुरानी तस्वीरें निकालकर देखें तो पता चलता है कि हममे क्या कमियां थीं।”
उन्होंने कहा कि अब उन्हें इस बात का एहसास है कि लोग अलग-अलग मौसमों में किस तरह के परिधान पहनना पसंद करते हैं। वह इसी आधार पर अपनी फैशन श्रृंखला के लिए डिजाइनिंग करती हैं।