
लंदन ।। किशोर पॉप सनसनी जस्टिन बीबर चैरिटी के लिए अपनी महंगी और विशेष रूप से बनी बाइक नीलाम कर रहे हैं। 17 वर्षीय गायक बीबर की इस दो सीटों वाली जामुनी रंग की कैम्पेगना टी-रेक्स के पिछले हिस्से पर उनका नाम यानि ‘जेबी’ लिखा है।
एक स्थानीय अंग्रेजी दैनिक डेली स्टार की खबर के अनुसार अगले महीने तक खत्म होने वाली इस नीलामी में यह बाइक 31,000 पाउंड तक की धनराशि में नीलाम हो सकती है।