
लंदन ।। गायक जस्टिन बीबर ने रेंज रोवर कार पर 100,000 पाउंड की राशि खर्च की है। कार में 50,000 पाउंड की ध्वनि प्रणाली व एक कॉस्वर्थ इंजन लगा हुआ है। कार अंदर से आकर्षक ढंग से सजी हुई है।
एक सूत्र ने बताया, “बीबर को अपनी मोटर-गाड़ियां बहुत पसंद हैं हालांकि उनकी उम्र इन्हें चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है। उनकी मित्र सेलीना गोम्ज भी इस नई कार से प्रभावित हैं।”
अब यह कार भी बीबर के वाहनों के काफिले में शामिल हो गई है। उनके पास इसके अलावा बैटमैन थीम वाली कैडिलैक, फरारी व अन्य कारें हैं।