
लंदन ।। गायक जस्टिन बीबर ने अपने प्रशंसकों को खुद से दूर रहने की हिदायत दी है। बीबर का यह संदेश उन प्रशंसकों के लिए है, जो उनके होटल के कमरे में प्रवेश के लिए प्रयासरत रहते हैं।
हाल ही में एक वीडियो फुटेज में एक युवा लड़की को वीबर के होटल के कमरे में प्रवेश करने का प्रयास करते दिखाया गया है। बीबर इसी को लेकर परेशान हैं।
बीबर इन दिनों दक्षिण अमेरिका के दौरे पर हैं और फिलहाल वह अर्जेटीना में हैं। यहां उनका एक कार्यक्रम होना है, जो ब्यूनस आयर्स के रिवर प्लेट स्टेडियम में होगा।
ऐसी खबर है कि हजारों की संख्या में युवा प्रशंसक बीबर के होटल के सामने भीड़ लगाए हुए हैं। इससे वहां की व्यवस्था खराब हो गई है।
बीबर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जारी पोस्ट में लिखा है, “मेरे प्रशंसकों इंतजार करो लेकिन मेरे कमरे में घुसने की कोशिश मत करो। यह अच्छा नहीं है।”