
लंदन ।। फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम मानते हैं कि गायक जस्टिन बीबर एक अद्भुत पिता बनेंगे क्योंकि वह बच्चों के साथ बहुत सहजता महसूस करते हैं। बेकहम के अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ चार बच्चे 12 वर्षीय ब्रूकलिन, नौ वर्षीय रोमीयो, छह वर्षीय क्रूज व चार माह की बेटी हार्पर हैं।
बेकहम कहते हैं, “बीबर बच्चों के साथ बहुत सहज रहते हैं। जब हम स्टूडियो पहुंचे तो हार्पर हमारे साथ थी। बीबर ने उसे अपनी गोद में उठा लिया और जब तक हम वहां रहे वह उसे गोद में ही उठाए रहे।”
उन्होंने कहा, “बीबर के छोटे भाई-बहन हैं और उन्हें बच्चों के साथ अच्छा लगता है। वह बच्चों के साथ वास्तव में बहुत अद्भुत दिखते हैं।”