
लंदन ।। ऑस्कर विजेता अभिनेत्री और दो बच्चों की मां केट विंसलेट सादगी पसंद हैं। वह कहती हैं कि उन्हें सादगीपूर्ण ढंग से रहना और कम श्रृंगार करना पसंद है।
विंसलेट कहती हैं, “मुझे अपना श्रृंगार खुद ही करना पसंद है। मेरा मानना है कि कम श्रृंगार ही काफी होता है।”
हाल ही में हुए एक फोटोशूट में केट बेहद खूबसूरत नजर आई थीं।
उन्होंने कहा, “मेरी नजरों में खूबसूरती का मतलब शिष्टता और शालीनता है।”