
लंदन ।। अभिनेत्री केटी होम्स ने कहा है कि वह अपनी पांच वर्षीय बेटी सूरी के साथ दुनिया देखना चाहती हैं।
होम्स अपनी बेटी सूरी और अभिनेता पति टॉम क्रूज के साथ नई संस्कृतियों के अनुभव और अपनी जिंदगी में एक नए अध्याय की शुरूआत को लेकर खासी उत्सुक हैं।
‘कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम’ ने 32 वर्षीय होम्स के हवाले से लिखा है, “मैं अपनी जिंदगी के अगले अध्याय के लिए तैयार हूं। मैं नये चरण की शुरूआत को लेकर खासी उत्साहित हूं।”
“मैं अपनी बेटी के साथ यात्रा करना चाहती हूं। मैं अपना डिजाइन व्यवसाय शुरू करना चाहती हूं लेकिन उसे लेकर मैं फिलहाल जल्दी में नहीं हूं।”