
लंदन ।। अभिनेत्री काइरा नाइटली कुछ अंतराल के लिए संजीदा भूमिकाओं से दूर होना चाहती हैं। वह हास्यप्रधान भूमिकाएं करना चाहती हैं और अब हास्य फिल्म ‘सीकिंग ए फ्रेंड फॉर द एंड ऑफ द वर्ल्ड’ में नजर आएंगी।
नाइटली ने ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ श्रृंखला सहित कई फिल्मों में गम्भीर भूमिकाएं निभाई हैं। अब वह अपना मौज-मस्ती और हास्य से भरा रूप भी दिखाना चाहती हैं।
नाइटली कहती हैं, “मैं हास्यप्रधान फिल्म जरूर करूंगी क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरा अभिनय गम्भीर से और गम्भीर होता जा रहा है। मैं अपनी भूमिकाओं में थोड़ी मौज-मस्ती चाहती हूं।”