
लंदन ।। गायिका केली रोलैंड अपनी गर्भवती मित्र बेयोंसे के लिए खुश हैं लेकिन वह खुद अभी मां बनना नहीं चाहतीं।
रोलैंड ‘डेस्टिनीज चाइल्ड’ बैंड में उनकी साथी रहीं बेयोंसे व उनके पति जे-जेड के लिए बहुत खुश हैं। बेयोंसे अगले साल की शुरुआत में अपने बच्चे को जन्म देंगी। उनके पहले से एक बेटा जुलेज है।
रोलैंड कहती हैं, “मैं बेयोंसे व उनके पति के लिए बहुत खुश हूं। पहले वह जुलेज की मां बनी थीं और अब दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं।” उन्होंने कहा कि वह खुद अभी मां बनने के लिए तैयार नहीं हैं।