
लास एंजेलिस ।। गायिका केली ऑस्बॉर्न को सिर में चोट लगने के बाद मियामी में एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा था।
केली ने ट्विटर पर लिखा, “लम्बी कहानी है। मेरे सिर में चोट लगी थी। मेरी मां (शैरॉन ऑस्बॉर्न) मुझे ले जाने के लिए आईं।”
उन्होंने कहा, “मैं अपने इलाज और देखभाल के लिए मियामी के मर्सी अस्पताल के सभी बेमिसाल चिकित्सकों और नर्सो को धन्यवाद देना चाहती हूं।”
वैसे केली ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह घायल कैसे हो गई थीं।