
लंदन ।। गायिका केली रोलैंड कहती हैं कि उन्हें विगों से प्यार है और उन्हें अलग-अलग तरह की हेयस्टाइल्स आकर्षित करती हैं। वह बालों के साथ प्रयोग भी करती हैं।
केली कहती हैं, “मुझे विगों से प्यार है। मैं मेरे हेयरस्टाइलिस्ट की मदद से अपने सिर के मुताबिक इन विगों में बदलाव करवाती हूं। मैं मात्र एक मिनट में छोटे से लेकर लम्बे बालों तक की विग लगा लेती हूं।”
केली को बिना बालों का सिर भी पसंद है। यही वजह है कि वह एक दिन सारे बाल उतरवाने का सपना देखती हैं।
वह कहती हैं, “मैं एक दिन अपने सारे बाल कटा देना पसंद करूंगी। बिना बालों वाला सिर बहुत सुंदर दिखता है।”