
लंदन ।। गायिका केली रोलैंड 22 साल बाद पहली बार अपने पिता से मुलाकात करेंगी। वह इसे लेकर काफी घबराई हुई हैं।
केली कहती हैं, “कुछ सप्ताह पहले मैं एक पत्रिका पढ़ रही थी और उसमें मैंने उनकी तस्वीर देखी। मैं नहीं जानती थी कि वह किसकी तस्वीर है लेकिन जब मैंने उसके नीचे लिखा शीर्षक पढ़ा तब मुझे पता चला कि वह मेरे पिता हैं। मैंने उन्हें 22 साल से नहीं देखा था।”
उन्होंने कहा, “इसके बाद मैंने छुट्टियों में उनसे मुलाकात करने की योजना बनाई। मैं बहुत घबराई हुई हूं। मैं इस सम्बंध में सोचना भी नहीं चाहती। हम देखेंगे कि क्या होता है।”