
लंदन ।। हॉलीवुड अभिनेत्री किर्स्टन डंस्ट उस समय काफी निराश महसूस करने लगती हैं, जब फिल्म के सेट पर उनके साथ एक कठपुतली की तरह व्यवहार किया जाता है।
फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ में काम कर चुकी अभिनेत्री डंस्ट ने स्वीकार किया कि कुछ निर्देशकों के साथ काम करने में उन्होंने काफी संघर्ष किया है।
उन्होंने कहा कि हाल में ही लार्स वॉन ट्रॉयर के साथ ‘मेलांकोलिया’ की शुटिंग उन्हें पसंद नहीं आई। डंस्ट कहती हैं, “फिल्मों में पहले मैं अपने आपको एक कठपुतली की तरह महसूस करती थी और इसे लेकर मैं वास्तव में काफी निराश और क्रोधित हो जाती थी।”